दरभंगा, जनवरी 24 -- किसान क्रेडिट कार्ड नहीं बन पाने के कारण जिले के किसान परेशान हैं। वे इसके लिए बैंकों को जिम्मेवार ठहरा रहे हैं। किसानों का कहना है कि ऋण सुविधा, फसल बीमा व एटीएम से सुगम भुगतान की सुविधा उपलब्ध है, पर व्यवस्था की उदासीनता से फायदा नहीं मिल रहा है। किसान बताते हैं कि तकनीकी बाधा, प्रशासनिक व लैंड पोजिशन सर्टिफिकेट (एलपीसी) में गड़बड़ियों के चलते भाग-दौड़ करनी पड़ती है। इससे आजिज आकर किसान सरकारी सुविधा का लाभ छोड़ साहूकारों के जाल में फंसने को विवश बने हैं। जिले में रजिस्टर (सम्मान निधि प्राप्त) किसानों की संख्या करीब दो लाख 11 हजार 234 है, पर केसीसी धारक महज 95 हजार हैं। जिले के किसानों की परेशानियां बढ़ी हुई हैं। बैंकों के चक्कर काटने के बावजूद अधिकतर कृषक किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) के लाभ से वंचित हैं। इससे कृषकों में ...