प्रयागराज, जून 3 -- प्रयागराज। बैंकों की लापरवाही के कारण युवा उद्यमियों की राह मुश्किल हो गई है। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के तहत पात्रों को आवेदन करने के बाद भी ऋण नहीं दिया जा रहा है। वर्तमान में स्थिति यह है कि आईजीआरएस निस्तारण में पिछड़ने के बाद अगर जिले की सबसे बड़ी कोई समस्या है तो यही है। फिलहाल इस समस्या का निस्तारण जिला प्रशासन करेगा। जिला उद्योग केंद्र की ओर से मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के तहत ऋण देने का प्रावधान है। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के तहत 21 वर्ष के युवा रोजगार के लिए पांच लाख तक बिना ब्याज के ऋण दिया जाता है। जिला उद्योग केंद्र में आए आवेदनों को अलग-अलग बैंकों में दिया जाता है। इस वक्त कुल 4370 आवेदन अलग-अलग बैंकों के पास भेजे गए। इन आवेदनों में महज 281 आवेदन स्वीकृत किए गए हैं। ऐसे में नए उद्योग के लिए...