मुजफ्फरपुर, फरवरी 14 -- मुजफ्फरपुर। शहर की पहचान से जुड़े इस्लामपुर लहठी बाजार में पूंजी के अभाव में कारोबार दम तोड़ रहा है। व्यवसायियों को बैंकों से अपेक्षित मदद नहीं मिल रही है। बिचौलिये हुनर की हकमारी कर रहे हैं। दुनियाभर में लाह की चूड़ियां जिस बाजार से बनकर खनकती हैं, वहां पेयजल और शौचालय की सुविधा तक नहीं। लाह को पिघलाकर शहर की पहचान लहठी गढ़ने वाले कारीगर बाट जोह रहे हैं कि कब उनकी पीड़ा पर भी जिम्मेदारों का दिल पिघले और उनके दिन बहुरें। जिले का विश्वप्रसिद्ध इस्लामपुर लहठी बाजार घोर असुविधाओं से जूझ रहा है। बिजली, पानी, शौचालय, कचरा डंपिंग प्वाइंट, पार्किंग जैसी बुनियादी सुविधाओं से वंचित है। अतिक्रमण के कारण सड़कें चौड़ी होते हुए भी सिकुड़ गई हैं, जिसके कारण व्यापारियों को आने-जाने में परेशानी होती है। लहठी बाजार में महिलाओं का अधिक आना ...