फतेहपुर, नवम्बर 3 -- फतेहपुर।मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के तहत बैंकों से ऋण लेकर भविष्य संवारने की मंशा संजोए युवाओं के सपने टूट रहे हैं। बैंक अफसर खामियां बता कर करीब सात सौ आवेदनों को निरस्त कर दिया। पांच सौ से अधिक आवेदक बैंकों को चक्कर रहे हैं। सोमवार को विकास भवन सभागार में योजना की समीक्षा में सीडीओ पवन कुमार मीना ने बैंकों के सुस्त रवैये और बिना कारण लाभार्थियों के आवेदन निरस्त करने पर कड़ी नाराजगी जताई है। बता दें कि दोआबा में करीब 24 सौ युवाओं ने स्वरोजगार के लिए मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के तहत आवेदन किया था। शासन की सख्ती व कड़े निर्देश पर बैंकों ने 810 लाभार्थियों को ऋण किया लेकिन पांच सौ आवेदनों को लंबित करते हुए खामियां बता कर आवेदनों को निस्त कर दिया। सीडीओ ने कहा कि बैंक आवेदकों की फाइलों को बिना वजह लंबित रख र...