हल्द्वानी, दिसम्बर 14 -- हल्द्वानी। साइबर अपराधियों ने लोगों को कंगाल करने का नया हथकंडा अपना लिया है। जालसाज निजी बैंकों की हूबहू नकली वेबसाइट्स बनाकर लोन, क्रेडिट कार्ड लिमिट बढ़ाने और आकर्षक बैंक ऑफर के लालच में फंसाकर लाखों रुपये की ठगी कर रहे हैं। पुलिस के अनुसार पिछले एक साल में दर्जनों शिकायतें मिली हैं, जिनमें पीड़ितों के खातों से लाखों रुपये उड़ा दिए गए। सीओ साइबर सुमित पांडेय बताते हैं आए दिन साइबर ठगी के तरीके बदल रहे हैं। ठग अब निजी बैंकों की वेबसाइट की सटीक नकल करते हैं। फर्जी वेबसाइट पर लोगो, फॉन्ट और लेआउट सब वैसा ही होता है जिससे आम आदमी आसानी से धोखा खा जाता है। ठगों का जाल गूगल सर्च में 'तत्काल लोन' या 'क्रेडिट कार्ड अपग्रेड' जैसे कीवर्ड्स पर ऊपर आने वाली लिंक्स के जरिए बिछा होता है। इसके अलावा, एसएमएस, ईमेल और सोशल मीडि...