मुजफ्फरपुर, मई 16 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू के हजारों छात्र बैंकों की नौकरी के आवेदन से चूक रहे हैं। पेंडिंग रिजल्ट क्लीयर नहीं होने से ये आवेदन नहीं कर पा रहे हैं। अभी एसबीआई, आईडीबीआई, इंडियन ओवरसीज बैंक में रिक्ति निकली है। इसमें आवेदन करने के लिए आवेदक को स्नातक पास होना चाहिए। स्टेट बैंक में आई रिक्तियों के लिए आवेदन की अंतिम तारीख 29 मई है। जुलाई में बैंक परीक्षा लेगा। आईडीबीआई बैंक में आवेदन की अंतिम तारीख आठ मई थी। इसकी प्रवेश परीक्षा आठ जून को है। बीआरएबीयू के उप परीक्षा नियंत्रक डॉ. आनंद दुबे ने कहा कि सत्र 2021-24 के छात्रों के आवेदन जैसे-जैसे आ रहे हैं, उनका पेंडिंग क्लीयर किया जा रहा है। सत्र 2020-23 के छात्रों पर परीक्षा नियंत्रक का निर्देश जैसे आयेगा, उन छात्रों का भी रिजल्ट क्लीयर कर दिया जायेगा। रिजल्ट पे...