बागपत, सितम्बर 28 -- बागपत जनपद की पहली टाउनशिप के लिए शनिवार को बैनामे नहीं हो सके। चालान की फीस जमा न होने और बैंकों में अवकाश होने के कारण बैनामे की प्रक्रिया सोमवार तक के लिए टल गई। विभागीय अधिकारियों की मानें, तो अब 29 सितंबर को टाउनशिप के लिए बैनामे होंगे। दरअसल, कस्बा अग्रवाल मंडी टटीरी में बागपत-बड़ौत-खेकड़ा विकास प्राधिकरण टाउनशिप का निर्माण कराने जा रहा है, जिसमें व्यावसायिक, शैक्षणिक और सार्वजनिक उपयोग की आवश्यक व्यवस्थाएं भी सुनिश्चित की जाएंगी। टाउनशिप के विकसित होने से क्षेत्र में न केवल आवासीय संकट दूर होगा, बल्कि योजनाबद्ध तरीके से नगर विस्तार भी संभव होगा। सड़कों, सीवरेज, पार्क, सामुदायिक भवन और अन्य आधारभूत ढांचे का विकास करते हुए स्मार्ट सिटी की तर्ज पर टाउनशिप विकसित होनी है। जिसके लिए 53 किसानों की करीब 11 एकड़ भूमि विकास...