आगरा, फरवरी 14 -- विभिन्न योजनाओं के ऋण संबंधी आवेदनों के लंबित होने पर सीडीओ प्रतिभा सिंह ने तत्काल कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने बैंकों की खराब प्रगति पर नाराजगी भी जताई। शुक्रवार को विकास भवन सभागार में बैंकर्स के साथ आयोजित बैठक में बताया गया कि मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना के अन्तर्गत किसी भी प्रशिक्षण योजनाओं में कौशल प्रशिक्षित युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए 10 वर्षों की समयावधि में 10 लाख नई सूक्ष्म इकाइयां स्थापित किये जाने के उद्देश्य की पूर्ति के लिए वित्त पोषण योजना शुरू की गई है। इस योजना के लिए बैंकों में लाभार्थियों के ऋण स्वीकृति संबंधी आवेदन की बैंकवार समीक्षा की गई। कुछ बैंकों की खराब प्रगति दर्ज की गई। तत्काल गुण दोष के आधार पर आवेदनों का निस्तारण करने के लिए बैंक प्रतिनिधियों को निर्देश दिए गये। ...