पूर्णिया, फरवरी 10 -- पूर्णिया, वरीय संवाददाता।जिला पदाधिकारी कुन्दन कुमार की अध्यक्षता में उद्योग विभाग से संचालित योजनाओं की समीक्षा जिला उद्योग केन्द्र महाप्रबंधक एवं जिले के सभी बैंकों के क्षेत्रीय प्रबंधक व जिला समन्वयकों के साथ की गयी। डीएम ने बैंकों को ऋण स्वीकृति एवं वितरण के अंतर को यथाशीघ्र कम करने का निर्देश दिया है। उद्योग विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की प्रगति पर प्रकाश डालते हुए बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (पीएमइजीपी) अंतर्गत जिले को निर्धारित लक्ष्य 516 हैं, जिसके विरूद्ध विभिन्न बैंक शाखाओं में अबतक कुल 1377 आवेदन अग्रसारित किया गया है। जिसके विरूद्ध बैंकों के द्वारा अबतक कुल 371 आवेदनों को ऋण स्वीकृति प्रदान किया गया है जबकि केवल 183 आवेदनों को ऋण राशि वितरित की गई है। 297 आवेद...