बागपत, जून 30 -- युवाओं को रोजगार मुहैया कराने के लिए शासन ने मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना चलाई हुई है। जिसके अंर्तगत युवाओं स्वयं का रोजगार वालू करने के लिए बैंकों से लोन दिया जाता है, लेकिन बागपत जनपद में योजना परवान नहीं चढ़ पा रही है। बैंक शाखाओं की हीलाहवेली के चलते युवाओं के लोन पास नहीं हो पा रहे है। वे बैंकों के चक्कर काट रहे है, लेकिन सफलता हाथ नहीं लग रही है। बैंकों की लापरवाही के चलते रोजगार योजना की प्रगति पर भी प्रतिकूल असर पड़ रहा है। जिस समय रहते योजना का लक्ष्य हासिल करना मुश्किल हो रहा है। बैंकों द्वारा की जा रही यह अन देखी प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण योजना पर भारी पड़ रही है। उद्योग विभाग के अधिकारियों की मानें, तो वे अब तक बैंकों के पास 980 आवेदन भेज चुके है, जिनमें से अभी तक 155 ही पास हुए है। शेष युवाओं के आवेदन बै...