चमोली, मई 23 -- पहाड़ों में बैंक धन संचयन में तो आगे हैं, लेकिन ऋण वितरण में उनकी रुचि कम नजर आ रही है। यह बात जिला स्तरीय पुनरीक्षण समिति की बैठक में सामने आई, जहां जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने 40 प्रतिशत से कम सीडी रेशियो (जमा-ऋण अनुपात) वाले बैंकों को ऋण वितरण में तेजी लाने के सख्त निर्देश दिए। गुरुवार को क्लक्ट्रेट सभागार में आयोजित इस बैठक में बैंकिंग नेटवर्क, वार्षिक ऋण-जन जमा उपलब्धि, और राज्य व केंद्र सरकार की प्रमुख योजनाओं जैसे मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, राष्ट्रीय आजीविका मिशन (ग्रामीण व शहरी), वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली वाहन एवं गैर वाहन मद, होम स्टे आदि की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने कहा कि जिन बैंकों का सीडी रेशियो 40 प्रतिशत से कम है, वे ऋण वितरण के क्षेत्र में अपनी भूमिका मजबूत...