अमरोहा, फरवरी 3 -- एसपी अमित कुमार आनंद के निर्देशन में सोमवार को सीओ, थाना और चौकी प्रभारियों ने अपने-अपने सर्किल में चेकिंग अभियान चलाया। खास तौर बैंकों में सुरक्षा इंतजाम को परखा। संदिग्ध लोगों की जांच की। आम लोगों को सुरक्षा का भरोसा दिया। बैंकों के अलावा पेट्रोल पंप और अन्य नकदी के लेन-देन से संबंधित प्रतिष्ठान की चेकिंग की। संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों को चेक किया। बैंक में मौजूद लोगों को सुरक्षा को लेकर जागरूक किया। बैंक ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मियों और सुरक्षा गार्डों को सतर्क रहते हुए संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। आपात स्थिति में तत्काल उच्चाधिकारियों को अगवत कराने की बात कही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...