लखनऊ, अक्टूबर 12 -- काठमांडू में मौसम खराब होने की वजह से वहां जाने वाला विमान लखनऊ डायवर्ट करना पड़ा। बैंकॉक से काठमांडू जा रही फ्लाइट लखनऊ एयरपोर्ट पर उतारी गई। यहां से एक घंटे बाद शाम 4:20 बजे वापस काठमांडू के लिए रवाना हुई। विमान में कुल 134 यात्री थे। थाई लॉयन एयरलाइन की उड़ान संख्या एसएल 220 बैंकॉक से दोपहर पौने बारह बजे रवाना होकर नेपाल की राजधानी काठमांडू में दोपहर 10:50 बजे उतरती है। रविवार को विमान जब काठमांडू पहुंचा तो खराव मौसम की वजह से उतर नहीं पाया। पायलट ने इसकी सूचना एयर ट्रैफिक कंट्रोलर (एटीसी) को दी। इसके बाद विमान को चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय लखनऊ एयरपोर्ट के लिए डायवर्ट कर दिया गया। विमान दिन में 3:06 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पर उतरा। इसके बाद जब काठमांडू में मौसम सामान्य हुआ तो शाम 4:20 बजे विमान को वापस रवाना कर दिया गय...