लखनऊ, दिसम्बर 23 -- लखनऊ। डीआरआई ने एयरपोर्ट पर मुम्बई के एक यात्री को आठ किलो गांजे के साथ दबोचा। पूछताछ के बाद यात्री को गिरफ्तार कर लिया गया है। सूत्रों के मुताबिक यह हाईड्रोपोनिक वीड है जिसे यात्री सामान में छिपा कर लाया था। डीआरआई को पहले ही इनपुट मिल गया था। ऐसे में बैंकाक की फ्लाइट एफडी 146 उतरी तो उस यात्री की इनपुट के आधार पर पहचान की गई। उसे अन्य से अलग ले जाया गया। उसके लगेज की जांच की गई तो काली पन्नी और एल्युमीनियम फॉयल में लिपटे हुए गांजे के पैकेट मिले। सूत्रों के मुताबिक गिरफ्तार किया गया यात्री अकीम बोरा मुम्बई का रहने वाला है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...