मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 11 -- शहर के रुड़की रोड पर बिना मानचित्र स्वीकृत कराए चल रहे बैंकेट हाल पर एमडीए उपाध्यक्ष की नजरे टेढ़ी हुई तो संचालकों ने नया रास्ता खोज निकाला है। कई बैंकेंट हाल में शादी समारोह के कार्यक्रम बंद कर हास्पिटल का संचालन शुरू कर दिया है। एमडीए के सभी नियमों को ताक पर रख सीएमओ कार्यालय से पंजीकरण के लिए अप्लाई कर माडल तक बना दिया, हालांकि एक ऐसे हास्पिटल को एमडीए ने भाजपा नेता की शिकायत पर नोटिस भी जारी किया है। मुजफ्फरनगर में एमडीए के मानकों का ताक पर रखकर शहर में बड़ी संख्या में अवैध रूप से बैंकेट हाल का संचालन हो रहा है। एमडीए उपाध्यक्ष कविता मीणा ने शहर में करीब 100 ऐसे बैंकेट हाल को नोटिस जारी किए थे, जिसमें भोपा रोड स्थित बैंकेट हाल एसोसिएशन के अध्यक्ष ने अपना बैंकेट हाल बंद कर उसमें कार पार्किंग का काम शुरू किया।...