सीतामढ़ी, मई 4 -- सीतामढ़ी। बैंकिंग सेवा व वितीय साक्षरता को लेकर दी सीतामढ़ी सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक की ओर से जागरूकता शिविर आयोजित की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता पैक्स अध्यक्ष प्रमोद कुमार व संचालन शाखा प्रबंधक विशाल कुमार ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बैंक के प्रबंध निदेशक रामकुमार ने बेलसंड के पताही गांव में आयोजित शिविर शुभारंभ किया। प्रबंध निदेशक ने लोगों को बैंकिंग सेवा में सर्तकता बरतने की सलाह दिया। बताया कि कोई भी बैंक कर्मी खाताधारी से पीन, पासवर्ड या ओटीपी नहीं मांगती है। अगर आपसे कोई ओटीपी, पीन या पासवर्ड की मांग करता है तो नहीं देना है। साथ ही इसकी शिकायत अपने बैंक व पुलिस के पास करना है। लोगों को बैंकिंग लेनदेन व धोखाधड़ी से बचने के विषय में विस्तृत जानकारी दिया। बेलसंड शाखा प्रबंधक विशाल कुमार ने को-ऑरेटिव बैंक की ओर से दी...