कोडरमा, जून 27 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देने और बैंकिंग सेवाओं की पहुंच हर ग्रामीण तक सुनिश्चित करने के लिए कोडरमा जिले में 1 जुलाई से 30 सितंबर 2025 तक विशेष संतृप्ति अभियान चलाया जाएगा। यह अभियान भारत सरकार के वित्तीय सेवा विभाग के निर्देश पर ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित होगा। उपायुक्त ऋतुराज के नेतृत्व में जिला प्रशासन के समन्वय से यह अभियान संचालित किया जाएगा। अभियान के तहत पंचायतों में बैंक प्रतिनिधि, सीएसपी संचालक, डाक विभाग और बीसी की सहायता से जन सुरक्षा योजनाओं की जानकारी दी जाएगी और ऑन-द-स्पॉट सेवाएं जैसे जनधन खाता खोलना, जीवन ज्योति व सुरक्षा बीमा योजना में पंजीकरण, अटल पेंशन योजना में नामांकन, आधार सीडिंग, मोबाइल लिंकिंग और केवाईसी नवीकरण किया जाएगा। उपायुक्त ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता समाज के अंत...