सराईकेला, जुलाई 29 -- सरायकेला, संवाददाता उपायुक्त नीतीश कुमार सिंह ने कहा कि बैंकिंग सेवाओं को जनसुलभ, पारदर्शी एवं उत्तरदायी बनाना सभी की प्राथमिक जिम्मेदारी है। बैंक के शाखा प्रबंधक सभी योजनाओं के लक्ष्य के अनुरूप निष्पादन सुनिश्चित करें। राज्य एवं केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु विशेष जागरूकता शिविर लगाये, जिससे कि अधिक से अधिक पात्र लाभुकों को लाभ मिल सके। वह समाहरणालय सभागार में जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति की बैठक कर रहे थे। बैठक में क्रेडिट-डेबिट अनुपात, कृषि ऋण, किसान क्रेडिट कार्ड, पीएमईजीपी, मुद्रा योजना, एमएसएमई, स्वयं सहायता समूह, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना एवं राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन आदि योजनाओं की समीक्षा की गई। उपायुक्त ने ए...