हल्द्वानी, नवम्बर 7 -- लालकुआं। एलबीएस महाविद्यालय हल्दूचौड़ में प्राचार्या प्रो. सीमा श्रीवास्तव के निर्देशन में रोजगार परामर्श प्रकोष्ठ एवं प्लेसमेंट सेल और देवभूमि ग्लोबल सर्विसेज हल्द्वानी ने निजी बैंकिंग सेक्टर में नौकरी के अवसरों पर सेमिनार आयोजित किया। संचालन करियर काउंसलिंग एवं प्लेसमेंट सेल के नोडल अधिकारी डॉ. प्रदीप मंडल ने किया। देवभूमि ग्लोबल सर्विसेज की ओर से कमलेश जोशी और उनकी टीम ने विद्यार्थियों को बैंकिंग सेक्टर में करियर संभावनाओं की जानकारी दी। कार्यक्रम के अंत में 15 विद्यार्थियों ने एचडीएफसी और एक्सिस बैंक में नौकरी के लिए ऑनलाइन पंजीकरण किया। चयन के लिए ऑनलाइन टेस्ट बुधवार को संपन्न कराया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...