कौशाम्बी, सितम्बर 8 -- सिराथू, हिन्दुस्तान संवाद। बीआरसी सिराथू क्षेत्र के जानकीपुर प्राथमिक विद्यालय में शिक्षा के क्षेत्र में एक अनूठी पहल की शुरुआत हुई है। प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका शालिनी सिंह ने समय बैंक नाम से एक नवाचार लागू किया है। इससे बच्चों में शिक्षा के प्रति रुझान के साथ-साथ अनुशासन बढ़ा है। शिक्षक ने बताया कि यह प्रयोग विद्यार्थियों को समय के महत्व को समझाने के साथ-साथ पढ़ाई में रुचि बढ़ाने में मदद कर रहा है। समय बैंक की कार्यप्रणाली बिल्कुल सामान्य बैंक की तरह है। इसमें छात्र अपने समय का प्रबंधन बैंकिंग सिस्टम के अनुसार करते हैं। समय पर कार्य पूरा करने और अनुशासन का पालन करने पर बच्चों को क्रेडिट दिया जाता है, जबकि देरी करने पर उनके खाते से डेबिट कर दिया जाता है। इस पहल से बच्चों में कई सकारात्मक बदलाव देखने को मिल रहे हैं...