मुंगेर, अगस्त 20 -- मुंगेर, निज प्रतिनिधि। जिले में वित्तीय वर्ष 2025-26 को ध्यान में रखते हुए स्वयं सहायता समूहों के निर्माण पर विशेष जोर दिया जा रहा है। इसी क्रम में पिछले सप्ताह जिला परियोजना प्रबंधक के निर्देश पर जिले के सभी प्रखंडों में विशेष समूह निर्माण अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान महज एक सप्ताह में कुल 3 हजार नए स्वयं सहायता समूहों का गठन किया गया, जो जिले की बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है। इस अभियान में सभी प्रखंडों के कर्मियों ने सक्रिय भागीदारी निभाई। प्रत्येक प्रखंड से चयनित बेस्ट कर्मियों ने अपने-अपने कार्यक्षेत्र में सर्वाधिक समूह निर्माण कर जिले को नए आयाम दिए। मंगलवार को अभिनंदन शिक्षण प्रशिक्षण केंद्र में आयोजित एक विशेष बैठक के दौरान इन श्रेष्ठ कर्मियों को जिला परियोजना प्रबंधक ने सम्मानित किया। सम्मान समारोह का उद्देश्...