बांका, दिसम्बर 16 -- चान्दन (बांका), निज प्रतिनिधि। जिलाधिकारी नवदीप शुक्ला के निर्देश पर मंगलवार को चान्दन प्रखंड मुख्यालय स्थित आईटी भवन सभागार में बैंक से संबंधित विभिन्न मुद्दों को लेकर एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता एलडीएम रंजय कुमार एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी अजेश कुमार ने संयुक्त रूप से की। बैठक में नाबार्ड के अभिषेक आलोक, जीविका प्रबंधक सीडी रजक, सीआरटी राकेश कुमार सिंह, प्रखंड समन्वयक कन्हैया कुमार, एसबीआई शाखा चान्दन की शाखा प्रबंधक निवेदिता सहित विभिन्न पंचायतों के पंचायत सचिव एवं बैंक प्रतिनिधि मुख्य रूप से उपस्थित रहे। बैठक के दौरान एलडीएम ने बैंकिंग योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र लाभुकों तक समय पर और पारदर्शी तरीके से पहुंचन...