आगरा, नवम्बर 15 -- बैंक में धोखाधड़ी जोखिम निवारण के लिए बैंक ऑफ इंडिया के आगरा अंचल के अंतर्गत फतेहाबाद रोड स्थित एक होटल में धोखाधड़ी जोखिम और नैतिकता प्रबंधन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हाल में किया गया। आयोजकों ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बैंकिंग संबंधित धोखाधड़ी जोखिम के प्रति जागरूकता और बचाव था। इसमें आगरा अंचल के 300 कर्मचारियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इस संबंध में कार्यकारी निदेशक राजीव मिश्रा ने अपने वक्तव्यों से सभी स्टाफ सदस्यों को कर्मनिष्ठ होकर कार्य करने के लिए प्रेरित किया। शुभारंभ अवसर पर प्रधान कार्यालय महाप्रबंधक वासुदेव, एफजीएमओ लखनऊ के महाप्रबंधक अमरेंद्र कुमार रहे। अतिथियों का स्वागत आगरा अंचल के आंचलिक प्रबंधक सुनीत कुमार अग्रवाल ने किया। इस अवसर पर रवि नंदन, जेपी सिंह, ऋतुपर्णां चक्रवर्ती सहित अन...