नई दिल्ली, फरवरी 13 -- तमाम प्रयासों के बाद भी बैंकिंग फ्रॉड में बढ़ोतरी हो रही है। स्कैमर अलग-अलग तरह से फ्रॉड कर लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं। हालांकि, इस तरह के स्कैम से बचने के लिए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के अलावा बैंकों की ओर से कई तरह के कदम भी उठाए गए हैं। इसके साथ ही लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है। इसी कड़ी में अब लोगों को स्कैम से बचाने के लिए Zerodha के को-फाउंडर नितिन कामथ ने एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में लोगों को बैंकिंग फ्रॉड के तरीके और बचने के उपाय बताए गए हैं।क्या कहा जेरोधा के को-फाउंडर ने वीडियो को शेयर करते हुए ब्रोकरेज फर्म जेरोधा के नितिन कामथ ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा- कल्पना कीजिए, आपका फोन बजता है। कॉल पर बैंक के प्रतिनिधि होने का दावा किया जाता है। कॉल करने वाले को आपका क्रेडिट कार्ड न...