लखीसराय, नवम्बर 26 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। पुलिस अधीक्षक अजय कुमार के निर्देशानुसार जिले भर में बैंकिंग प्रतिष्ठानों की सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से विशेष निरीक्षण अभियान चलाया गया। इस दौरान बैंक शाखाओं, एटीएम काउंटरों तथा अन्य संवेदनशील प्रतिष्ठानों पर सुरक्षा हेतु तैनात पुलिस पदाधिकारी एवं जवानों ने सुरक्षा व्यवस्था का बारीकी से निरीक्षण किया। बैंक परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरा, सुरक्षा अलार्म, प्रवेश एवं निकास द्वारों की स्थिति तथा गार्डों की उपस्थिति की भी जांच की गई। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधिकारियों ने बैंक प्रबंधकों से संवाद स्थापित करते हुए सुरक्षा संबंधी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्हें किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को देने की सलाह दी गई। साथ ही ग्राहकों की सुरक्षा एवं भीड़ नियंत्रण को लेकर भी ...