सिमडेगा, मई 24 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। केलाघाघ रोड पर बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र के बीसी केंद्र का उदघाटन शुक्रवार को किया गया। विधायक भूषण बाड़ा ने फीता काटकर बैंक के बीसी केंद्र का उदघाटन किया गया। उद्घाटन समारोह में विधायक भूषण बाड़ा ने कहा कि बैंक के बीसी केंद्र का उदघाटन होने के बाद लोगों को पैसे के लेन देन में बैंक में जाकर लाईन लगाने की जरुरत नहीं पड़ेगी। उन्होंने कहा कि बीसी केंद्र बनने से लोगों का समय बचेगा और व्यापार भी बढ़ेगा। मौके पर विधायक ने साईबर फ्रॉड पर चिंता व्यक्त करते हुए बैंक प्रबंधन से बैंकिग प्रक्रिया को सरल और पारदर्शी बनाने का आग्रह किया ताकि ग्रामीण जनता फ्रॉड से बच सके। मौके पर मो ग्यास, एजाज अहमद, अरशद हुसैन, मो समी आलम, मो शकील अहमद, अख्तर खान, शहजाद अंसारी सहित कई लोग उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...