पटना, फरवरी 16 -- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ऑफिसर्स एसोसिएशन (एसबीआईओए) पटना मंडल के 24वें त्रैवार्षिक आमसभा का आयोजन रविवार को श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में हुआ। इस दौरान सप्ताह में बैंकिंग कार्य दिवस पांच दिन रखने सहित अन्य मांगें उठीं। एसबीआई पटना मंडल के मुख्य महाप्रबंधक केवी बंगारराजू ने कहा कि बैंक सदैव अपने कर्मचारियों के हितों का ध्यान रखता है। उन्होंने कहा कि बैंककर्मी उत्कृष्ट ग्राहक सेवा के बल पर बैंक को नई ऊंचाई पर ले जाएं। महासचिव पटना मंडल अमरेश विक्रमादित्य ने कहा कि मजबूत संघ न सिर्फ सदस्यों के हितों की रक्षा करने में सक्षम होता है, बल्कि बैंक की उन्नति में भी उतना ही सहायक होता है। उन्होंने आने वाले दिनों में बैंकिंग जगत की चुनौतियों का संगठित होकर मुकाबला करने पर बल दिया। कार्यक्रम में मौजूद तीन हजार अधिकारियों ने आईबीए द्वारा ल...