सिमडेगा, मई 4 -- कुरडेग, प्रतिनिधि। प्रखंड सभागार में शनिवार को बैंकिंग कार्य करने वाले दुकानदारो और बैंक बीसी की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता बीडीओ नैमन कुजूर ने की। बैठक में सभी संचालकों को ईमानदारी पुर्वक पैसे के लेन देन का कार्य करने का निर्देश दिया गया। संचालको को किसी भी कीमत पर किसी भी ग्रामीण का एटीएम कार्ड अपने पास नहीं रखने का निर्देश दिया गया। बैठक में सीओ किरण डांग और थाना प्रभारी संजीत कुमार ने बताया कि प्रखंड में लगातार अवैध ट्रांजेक्शन की शिकायतें मिल रही है। उन्होंने सभी संचालको से अपने अपने दुकानों और केंद्र में सीसीटीवी लगाने का निर्देश दिया। साथ ही साथ लेनदेन का पूरा रिकॉर्ड रजिस्टर में भी दर्ज करने का निर्देश दिया। बैठक में कई लोग उपस्थित थे। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...