मुजफ्फरपुर, नवम्बर 17 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू के कॉमर्स एंड मैनेजमेंट विभाग की तरफ से सोमवार को दो दिवसीय सेमिनार की शुरुआत विवि के दूरस्थ शिक्षा निदेशालय में हुई। सेमिनार का विषय रोल ऑफ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इन कॉमर्स एंड मैनेजमेंट था। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता पटना विवि के प्रो. नागेंद्र कुमार झा और रांची विवि के प्रो. एमएन जुबैरी थे। अध्यक्षता बीआरएबीयू के डीएसडब्ल्यू प्रो. आलोक प्रताप सिंह ने की। प्रो. जुबैरी ने कहा कि एआई के इस्तेमाल से बैंकिंग फ्रॉड और साइबर फ्रॉड को रोका जा सकता है। प्रो. झा ने कहा कि एआई के कई आयाम हैं। देश में एआई के मामले में कई काम हो रहे हैं। इसके इस्तेमाल से शोध में आसानी होगी। कृषि और बैंकिंग में भी इसका इस्तेमाल किया जा सकेगा। एआई से कई रोजगार मिलेंगे। एआई से डरने की जरूरत नहीं है। रजिस्ट...