भागलपुर, फरवरी 10 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। हस्तशिल्प निर्यात संवर्धन परिषद (ईपीसीएच) व विकास आयुक्त (हस्तशिल्प) वस्त्र मंत्रालय, भारत सरकार की ओर से आयोजित प्रशिक्षण का समापन सोमवार को होगा। स्थानीय होटल में 20 युवक-युवतियों को प्रशिक्षण दिया गया। रविवार को वित्तीय विशेषज्ञ रविभूषण ठाकुर ने युवाओं को बैंकिंग इंश्योरेंस, क्रेडिट फैसिलिटी आदि की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बिना इंश्यारेंस का बिजनेस करने से बचना चाहिए। इस मौके पर अमृता भारती, सुषमा कुमारी, निधि, नेहा रानी, पूजा, काजल, विद्या, कोमल, गुनगुन, वर्षा, कशिश, बबली, मो. यासिन अंसारी, राजकुमार आदि प्रशिक्षण पाने वाले युवा मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...