लखनऊ, मई 9 -- आईआईटी कानपुर और आईआईटी बीएचयू की तकनीकी विशेषज्ञता से मिलेगा निवेशकों को लाभ 7 प्रतिष्ठित बैंकों के साथ एमओयू, निवेशकों को मिलेगी वित्तीय सहायता और मार्गदर्शन लखनऊ। विशेष संवाददाता। उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी (यूपीडा) ने बैंकिंग, स्किल और नॉलेज पार्टनरशिप की रणनीति के साथ इस डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग हब परियोजना को नई गति देने की तैयारी की है। नॉलेज, फाइनेंस और स्किल के समन्वय से डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर को आने वाले वर्षों में रक्षा क्षेत्र की रीढ़ बनाने की योजना है। नॉलेज पार्टनर बने आईआईटी कानपुर और आईआईटी बीएचयू यूपीडा ने देश के प्रतिष्ठित संस्थानों आईआईटी कानपुर और आईआईटी बीएचयू को नॉलेज पार्टनर नियुक्त किया है। आईआईटी कानपुर का सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (सीओई) ड्रोन्स/यूएएस और क्लाउड सीडिंग जैसे आधु...