बिजनौर, फरवरी 21 -- बिजनौर। डीएम जसजीत कौर ने ऋण योजना के अन्तर्गत सभी बैंकर्स को निर्देश दिए कि लक्ष्य के सापेक्ष ऋण वितरण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने बैंकों को अन्य योजनाओं की समीक्षा में भी निर्धारित लक्ष्य या प्रतिशत को बढाने के भी निर्देश दिये। उन्होंने प्रधान मंत्री स्व निधि योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि यह योजना सरकार की महत्वपूर्ण योजना है। उन्होंने सभी बैंकर्स को निर्देशित करते हुए कहा कि जिन बैंको में स्ट्रीट वेंडर्स ऋण स्वीकृति लंबित है वह तत्काल ही उसको पूरा करे। शुक्रवार को डीएम ने विकास भवन सभागार में डीएलआरसी एवं डीसीसी की तृतीय त्रैमासिक बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपस्थित अधिकारियों निर्देश दिए कि बैंकर्स शासन द्वारा संचालित स्वरोजगार परक एनआरएलएम, स्वनिधी योजना सहित अन्य योजनाओं के अंतर्गत अधिक से अधिक पात्र लोगों को...