कोडरमा, सितम्बर 20 -- मरकच्चो, निज प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रखंड सभागार में शुक्रवार को प्रखंड स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी हुलास महतो एवं अग्रणी जिला प्रबंधक विमल कांत झा ने संयुक्त रूप से की। बैठक में किसान क्रेडिट कार्ड, प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना, स्वयं सहायता समूह, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना सहित विभिन्न सरकारी योजनाओं के लंबित आवेदनों की विस्तृत समीक्षा की गई। अग्रणी जिला प्रबंधक विमल कांत झा ने सभी बैंक प्रतिनिधियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि लंबित आवेदनों का निपटारा एक सप्ताह के भीतर सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता योजनाओं को समय पर पूरा करना है और इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। प्रखंड विकास पदाधिकारी ह...