बक्सर, जून 16 -- बैठक जीविका की लखपति दीदियों को मिलेगा ऋण, दिया निर्देश बैंकिंग सेवाओं का लाभ जरूरतमंदों को आसानी से मिलेगा फोटो संख्या-14, कैप्सन- सोमवार को डुमरांव में प्रखंड स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक में भाग लेते बीडीओ संदीप कुमार पांडेय, एलडीएम सतीश कुमार व अन्य। डुमरांव, संवाद सूत्र। स्थानीय प्रखंड कार्यालय के सभागार में सोमवार को प्रखंडस्तरीय बैंकर्स समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। अध्यक्षता बीडीओ संदीप कुमार पांडेय ने किया। इस बैठक में ग्रामीण क्षेत्रों के आर्थिक विकास को गति देने और किसानों व स्वयं सहायता समूहों को सशक्त बनाने को लेकर कई अहम निर्णय लिया गया। बैठक में विशेष रूप से राज्य सरकार द्वारा निर्धारित वार्षिक साख योजना के लक्ष्य प्राप्त करने के उद्देश्य से प्रत्येक माह के तीसरे बुधवार को प्रखंडस्तरीय ऋण वितरण शिव...