फतेहपुर, मई 20 -- फतेहपुर। डीसीसी व डीएलआरसी की बैठक में तमाम ऋण योजनाओं की समीक्षा करते हुए स्वीकृत को ऋण मुहैया कराए जाने के निर्देश दिए। बैंकर्स को जनपद का ऋण जमानुपात बढ़ाने की बात कहते हुए लंबित आवेदनों का स्पष्टीकरण मांगा गया है। कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में आयोजित बैठक में डीएम रविन्द्र सिंह ने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार सृजन योजना के अलावा वार्षिक ऋण योजना सहित तमाम संचालित योजनाओं की समीक्षा करते हुए भारतीय स्टेट बैंक के जिला समन्वयक को बैंक ऋण जमानुपात बढ़ाने की कार्ययोजना बनाकर रिपोर्ट से अवगत कराने के निर्देश दिए। आईसीएमडब्लू व आरोह संवेदनशीलता के साथ जागरूकता अभियान चलाए, समूह की महिलाओं को न्याय पंचायत में मास्टर ट्रेनर के रूप में तैयार करने, पात्र लाभार्थियों को ऋण मुहैया कराए, प्रशिक्षित प्...