मुंगेर, मई 30 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। हवेली खड़गपुर प्रखंड कार्यालय में गुरुवार को बीडीओ प्रियंका कुमारी की अध्यक्षता में प्रखंड स्तरीय बैंकर समिति की बैठक की गई। बैठक में विभिन्न सरकारी योजनाओं जैसे वित्तीय समावेशन, ऋण और बीमा से संबंधित योजनाओं की गहन समीक्षा की गई। बैठक के दौरान प्रधानमंत्री जन धन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, और प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना जैसी जन सुरक्षा योजनाओं के अधिकतम लाभ को लाभार्थियों तक पहुंचाने पर जोर दिया। बीडीओ ने सभी शाखा प्रबंधकों और बीसी को निर्देश दिया कि वे शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने के लिए ठोस प्रयास करे। उन्होंने कहा कि बैंक ग्राहकों और बैंक कर्मचारियों के बीच प्रभावी संवाद सुनिश्चित किया जाए और प्रक्रियाओं को सरल और सुविधाजनक बनाया ...