भदोही, नवम्बर 27 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। कलक्ट्रेट सभागार में गुरुवार को डीएम शैलेश कुमार ने जिला उद्योग बंधु एवं जिला निर्यातक प्रोत्साहन की मासिक समीक्षा बैठक अधिकारियों संग लिया। इसमें बैंकर्स कार्यों में सुधार लाने का निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिया। उद्यमियों की समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता से कराने को निर्देशित किया। चेताए कि इन कार्यों में किसी स्तर से लापरवाही नहीं होना चाहिए। इस दौरान डीएम ने सीएम युवा उद्यमी विकास अभियान की प्रगति बैंकवार समीक्षा किए। समस्त बैंकर्स के शाखा प्रबंधको को कड़ा निर्देश दिया कि बैंक द्वारा माह अक्टूबर तक लक्ष्य के सापेक्ष सबसे कम वितरण करने वाले भेजें। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया असनाव बाजार, गोपीगंज, सुरियावा, यूपी ग्रामीण बैंक अभिया, जंगीगंज, ममहर, स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया जमुनीपुर, इंडियन बैंक चकनंदवीर,...