खगडि़या, अगस्त 13 -- चौथम। एक प्रतिनिधि चौथम प्रखंड मुख्यालय स्थित बीडीओ के कार्यालय कक्ष में मंगलवार को प्रखंड स्तरीय बैंकर्स कमेटी की एक बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता बीडीओ मो. मिनहाज अहमद द्वारा किया गया। बैठक में एलडीएम परविंदर कुमार, डीडीएम नाबार्ड पूजा भारती, डायरेक्टर आरसेटी प्रकाश कुमार आदि शामिल रहे। इस बैठक में मुख्य रूप से सरकार के द्वारा चलाए जा रहे हैं विभिन्न योजनाओं सहित पीएमईजीपी, पीएमएफएमई, कृषि, मुद्रा, पशुपालन सहित तमाम मुद्दों पर चर्चा हुई। तो वहीं अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा, जीवन ज्योति बीमा आदि से संबंधित चर्चाएं की गई। वहीं शाखा प्रबंधक यूनियन बैंक चौथम के द्वारा बताया गया कि यह सभी योजनाओं पर 3 महीने के लिए डाकघर सहित सभी बैंकों में समावेशन चल रहा है। लोग इन सब योजनाओं का लाभ ले सकते बैठक में क्षेत्री...