धनबाद, अगस्त 21 -- धनबाद। बैंकमोड़, गोधर, मटकुरिया, शास्त्रीनगर, पुटकी सहित आसपास क्षेत्रों में पांच घंटे बिजली नहीं रही। लोग परेशान रहे। विभाग की ओर गणेशपुर टू सर्किट की बिजली बाधित कर क्षेत्र में मेंटेनेंस कार्य किया जा रहा था। इस कारण क्षेत्र में रह रहे लोगों को बिजली संकट का सामना करना पड़ा। सहायक अभियंता सुजित कुमार का कहना है कि मेंटेनेंस कार्य को लेकर कटौती की गई थी। रोटेशन पर बिजली आपूर्ति की गई। लेकिन वह प्रर्याप्त नहीं था। वहीं रोटेशन पर बिजली आपूर्ति बाधित किए जाने से बरमसिया,पुराना बाजार,मनईटांड़,गांधीनगर सहित आसपास क्षेत्र में बिजली कटौती की गई थी। इस कारण इन क्षेत्र में भी लोगों को बिजली संकट का सामना करना पड़ा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...