धनबाद, अक्टूबर 22 -- धनबाद, विशेष संवाददाता दीवाली के पहले एवं दीवाली की रात धनबाद शहर में तीन स्थानों बरटांड़, हीरापुर एवं बैंकमोड़ में ध्वनि का स्तर रिकॉर्ड किया गया। सबसे ज्यादा शोर बैंकमोड़, उसके बाद हीरापुर एवं सबसे कम बरटांड़ में दर्ज किया गया है। दीवाली के पहले एवं दिवाली की रात अलग-अलग समय में सात सैंपल रिकॉर्ड किए गए हैं। रात नौ बजे से दस बजे के बीच सबसे ज्यादा ध्वनि का स्तर रिकॉर्ड किया गया है। यानी इसी दौरान सबसे ज्यादा पटाखे फोड़े गए। ध्वनि के साथ वायु प्रदूषण में भी वृद्धि हुई है लेकिन वायु प्रदूषण के आधिकारिक आंकड़े जारी नहीं किए गए हैं। वैसे आधिकारिक सुत्रों ने बताया कि हवा की गुणवत्ता प्रभावित हुई है। भारत में आवासीय क्षेत्रों के लिए 55 डेसिबल ध्वनि के स्तर को सामान्य माना जाता है। वहीं विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार 65 प...