धनबाद, मई 16 -- धनबाद, विशेष संवाददाता बैंकमोड़ फ्लाईओवर की मरम्मत युद्धस्तर पर की जाए। इसमें कोई कोताही नहीं होनी चाहिए। वनवे की व्यवस्था को ठीक तरह से बनाने रखने के हरसंभव उपाय किए जाएं। हर जरूरी स्थानों पर ट्रैफिक पुलिस या फिर स्वयंसेवकों हो। काम की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। इसके लिए जरूरी है कि आरसीडी (पथ निर्माण विभाग) के कार्यपालक अभियंता व्यक्तिगत रूप से हर दिन काम की मॉनिटरिंग करें। उक्त बातें डीसी माधवी मिश्रा ने शुक्रवार को समाहरणालय में आयोजित बैठक में कहीं। डीसी ने कहा कि निर्धारित वैकल्पिक रूट पर सुचारू यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने के हरसंभव उपाय रोज किए जाएं। जब तक फ्लाईओवर के दोनों लेन की मरम्मत पूरी नहीं हो जाती, तब तक वैकल्पिक मार्ग के हर जरूरी स्थानों की निगरानी की जाए। रणधीर वर्मा चौक, हीरापुर, बिनोद नग...