धनबाद, मई 14 -- धनबाद, वरीय संवाददाता बहुप्रतिक्षित बैंकमोड़ फ्लाईओवर की मरम्मत का कार्य अखिरकार मंगलवार से शुरू हो गया। दोपहर के एक बजते हुए धनबाद की लाइफलाइन बैंक मोड़ फ्लाईओवर के एक रूट को ब्लॉक कर दिया गया। वहीं बैंक मोड़ से स्टेशन की ओर आने वाले रूट को चालू रखा गया। पहले दिन फ्लाई ओवर के वनवे की तैयारियों की परीक्षा हुई, जिसमें काफी हद तक यातायात विभाग अपनी योजनाओं पर सफल रहा। पूरे दिन एक-दो प्वाइंट को छोड़ कर कहीं भी जाम नहीं लगा। शहर के प्रत्येक चौराहे और प्रत्येक मोड़ पर ट्रैफिक जवानों की तैनाती की गई थी। जवानों सजगता और मुस्तैदी की वजह से पहले दिन जाम जैसी समस्या नहीं के बराबर देखी गई। पूजा टॉकेज और श्रमिक चौक से आगे जाने पर रोक रूट ब्लॉक के बाद पूजा टॉकिज और श्रमिक चौक के पास बैरिकेडिंग लगाकर लोगों को आगे जाने से रोका गया। पूजा ...