धनबाद, अक्टूबर 1 -- धनबाद हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी दुर्गापूजा के अवसर पर बैंक मोड़ चैंबर ऑफ कॉमर्स ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बिरसा मुंडा चौक (जेडी कुमार के पास) तीन दिवसीय सहायता कैंप की शुरुआत की। इसका उद्घाटन नगर आयुक्त रविराज शर्मा ने किया। जिला चैंबर के अध्यक्ष चेतन गोयनका, बैंक मोड़ चैंबर अध्यक्ष प्रमोद गोयल, सचिव लोकेश अग्रवाल समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहे। चैंबर की ओर से श्रद्धालुओं को ठंडा पानी, प्राथमिक उपचार और अन्य आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। आयोजकों ने बताया कि इस प्रकार की सेवा से भक्तों को बड़ी राहत मिलती है। पूजा के दौरान लगातार श्रद्धालुओं की सेवा करना चैंबर की सामाजिक जिम्मेदारी का हिस्सा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...