धनबाद, मई 9 -- धनबाद, वरीय संवाददाता बैंक मोड़ रेलवे ओवरब्रिज की मरम्मत शनिवार से शुरू होने जा रही है। इसको लेकर यातायात में कुछ फेरबदल किया गया है। शहर की ट्रैफिक को लेकर गाइडलाइन जारी की गई है। इसके अनुसार प्रारंभ में श्रमिक चौक से बैंकमोड़ की ओर जाने के क्रम में रेलवे ओवरब्रिज के बाएं भाग की मरम्मती की जाएगी। इस कारण से बैंकमोड़ रेलवे ओवरब्रिज का बायां लेन अगले आदेश तक बंद रहेगा। हालांकि स्कूली वाहनों को इससे छूट दी गई है। स्कूल बस जिसे बैंकमोड़ की तरफ से श्रमिक चौक की ओर आना है, वह आ सकेंगी एवं बैंकमोड़, बरमसिया हीरापुर होकर जाएंगी। नई व्यवस्था रणधीर वर्मा चौक, पूजा टॉकिज, श्रमिक चौक, सुभाष चौक होते हुए बैंकमोड़ की ओर जानेवाले वाहन का रूट। - रणधीर वर्मा चौक, हीरापुर, बरमसिया पुल, हावडा मोटर्स- धनसार चौक होते हुए बैंक मोड़ जा सकेंगे - र...