मुजफ्फरपुर, सितम्बर 23 -- साहेबगंज, हिसं। प्रखंड के अहियापुर गांव निवासी बैंक कर्मी राकेश कुमार हत्याकांड में मंगलवार को पत्नी जुली कुमारी ने वैशाली जिले के विदुपुर थाना में एफआईआर दर्ज कराई। इसमें बैंक के कर्मी अंकित कुमार, गौरव कुमार, राहुल कुमार, मंजय कुमार, कुंदन कुमार एवं पांच अज्ञात को आरोपित किया है। सभी पर साजिश के तहत सुनसान जगह पर राकेश की गोली मारकर हत्या करा देने का आरोप लगाया है। आवेदन में जूली ने बताया है कि ये सभी बैंक कर्मी सोमवार को तीन बजे अपराह्न में उसके पति राकेश के साथ बैंक के कार्य के लिए चेचर गांव गए थे। वहां आरोपितों के साथ राकेश की कहासुनी हुई थी। इन सभी कर्मियों ने साजिश के तहत उसके पति राकेश को गोली मार दी। घटनास्थल पर ही उसके पति की मौत हो गयी। जुली ने पुलिस को बताया कि उसके पति ने 15 दिन पहले कहा था कि बैंक क...