मुजफ्फरपुर, अप्रैल 12 -- मुशहरी। थाना क्षेत्र के चकअहलेदाद गांव में बीते शुक्रवार की दोपहर बंधन बैंक के कर्मी सनोज कुमार से 1.30 लाख लूट मामले में शनिवार को केस दर्ज कराया गया है। कर्मी ने पुलिस को बताया कि रेलवे गुमटी के पास हथियार से लैस बाइक सवार दो बदमाशों ने बैग लूट लिया, जिसमें 1.30 लाख रुपये था। उसने बताया कि फील्ड से ऋण की वसूली कर मनियारी स्थित शाखा में जमा करने जा रहा था। थानाध्यक्ष रंजीत कुमार गुप्ता ने बताया कि मनियारी थाना क्षेत्र के मदरसा, काजी इंडा और आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है। मनियारी थाने की पुलिस से भी जांच में सहयोग करने को कहा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...