मुजफ्फरपुर, मार्च 16 -- मुजफ्फरपुर। अहियापुर और गरहां ओपी पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में लूटपाट करने वाले बाइकर्स गैंग के शातिर सनाठी डीह निवासी विकास कुमार को गिरफ्तार किया गया है। उससे पूछताछ में इलाके में लूटपाट में सक्रिय कई शातिरों को चिह्नित किया गया है। अहियापुर थानेदार रोहन कुमार ने बताया कि मिठनपुरा स्थित एक बैंक में कार्यरत बैंककर्मी रजनीश कुमार के साथ पिस्टल के बल पर बीते 16 अक्टूबर को बाइकर्स गैंग के शातिरों ने लूटपाट की थी, जिसमें विकास को चिह्नित किया गया था। इसके बाद सड़क किनारे दुर्घटनास्थत पिकअप से सामान चोरी और आर्म्स एक्ट के तहत उसके खिलाफ केस दर्ज हुआ था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...