गंगापार, मई 14 -- करछना, हिन्दुस्तान संवाद। एसबीआई बैंक शाखा करछना के कर्मियों की ओर से स्थानीय विद्यालयों से दुर्व्यवहार के किए जाने से प्रधानाचार्य व कर्मियों में नाराजगी है। बुधवार सुबह करीब 11 बजे को क्षेत्र के पटेल नगर, अकोढ़ा स्थित एक इंटर कॉलेज के लिपिक एसबीआई शाखा करछना में चार ट्रेजरी/ चालान जमा करने आए। आरोप है कि बैंककर्मी की ओर से यह कहा गया कि एक से अधिक चालान नही जमा होगें। जब लिपिक ने इस निर्देश को लिखित रूप में मांगा तो वह दो फार्म फेंक दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...