भागलपुर, जुलाई 23 -- शहर में स्थित एक बैंककर्मी ने विभिन्न आरोपों के तहत नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है। दर्ज मामले में बैंक कर्मी ने बताया कि इसके पूर्व जहां मैं पदस्थापित था वहां एक अपराधी प्रवृति का युवक मेरी पत्नी से बात करते हुए उसे दिग्भ्रमित कर छेड़खानी का प्रयास करता था। इसकी शिकायत उक्त युवक के परिजनों से की, लेकिन युवक पर कोई असर नहीं हुआ और वो उग्र हो गया। बोला पचास हजार रंगदारी दो तो बात नहीं करेंगे। मैंने दूसरे दिन ही रुपये दे दिए, फिर एक सप्ताह के बाद दोनों में बात चालू हो गया। मैं अपना स्थानांतरण कराकर सुल्तानगंज चला आया। नामजद आरोपी ने एक ओवरब्रिज के नीचे मेरे साथ मारपीट की। हल्ला करने पर लोगों को जुटते देख मुझे जान मारने की धमकी देते हुए भागलपुर की ओर बाइक से भाग गया। थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने बताया कि आगे की कार्रवाई ...