आजमगढ़, नवम्बर 5 -- आजमगढ़, संवाददाता। शहर के रैदोपुर में बैंककर्मी का पड़ोसी युवक के चेहरे पर पेशाब करने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पुलिस ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर रिपोर्ट दर्ज करने के साथ ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो 11 सेकेंड का है। उसमें एक व्यक्ति नशे की हालत में जमीन पर लेटा दिख रहा है। दूसरा व्यक्ति उसके चेहरे पर पेशाब कर रहा है। वीडियो एक साल पुराना बताया जा रहा है। 'हिन्दुस्तान' वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने छानबीन शुरू की। जांच में पता चला कि आरोपी साहिल कुमार शहर कोतवाली के रैदोपुर स्थित एलआइसी नंबर दो कार्यालय की बिल्डिंग के पीछे रहता है। वह मऊ जनपद में एक बैंक में तैनात है। पीड़ित युवक पड़ोसी बताया जा रहा है। दोनों में दोस्...